Advertisement
Advertisement
Advertisement

इशांत को आईसीसी की फटकार, मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी ठोका

भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता

Advertisement
Ishant Sharma
Ishant Sharma ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 07:44 AM

ब्रिस्बेन, 21 दिसंबर (हि.स.) । भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया है। शर्मा इस धारा के तहत मैच के दौरान अश्लील, उत्तेजक या अपमानजनक भाषा का उपयोग करने की बात स्वीकार करते हुए जुर्माने की राशि देने पर सहमति जताई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 07:44 AM

इशांत पर गाबा में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में स्मिथ को आउट करने के बाद गलत भाषा का उपयोग करने के लिये जुर्माना लगाया गया। आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शर्मा पर खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता के लेवल एक अनुच्छेद 2-1-4 के उल्लंघन के लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।

Trending

गौरतलब है कि यह घटना पहली पारी के दौरान हुई जब शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट करने के बाद अनुचित शब्दों का उपयोग करते हुए टेलीविजन स्क्रीन पर देखा गया। शर्मा ने अपराध स्वीकार किया है और मैच रेफरी द्वारा लगाये गये जुर्माने को स्वीकार किया है।

आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रो ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ पर धीमी ओवर गति के लिये भी जुर्माना लगाया है। उनकी टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किये थे। स्मिथ पर उनकी मैच फीस का 60 प्रतिशत जबकि उनके खिलाड़ियों पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यदि स्मिथ को अगले 12 महीनों में टेस्ट मैचों में कप्तान रहते हुए धीमी ओवर गति का दोषी पाया जाता है तो उन्हें संहिता के अनुसार एक मैच का निलंबन झेलना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/नीरज

Advertisement

TAGS
Advertisement