ICC ने चुनी वुमेंस U19 टी20 वर्ल्ड कप 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट', 3 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल
ICC ने वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान किया है। इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन शेफाली वर्मा को कप्तान नहीं चुना गया है।
ICC ने अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद अब 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट'का चुनाव किया है। आईसीसी ने इस टीम में वर्ल्ड कप विजेता यानी भारतीय टीम की तीन सदस्यों को जगह दी है। इसके अलावा आईसीसी ने फाइनल में जगह बनाने वाली इंग्लैंड टीम के भी तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। 12th प्लेयर के तौर पर आईसीसी ने टीम में पाकिस्तान की एक खिलाड़ी को चुना है।
शेफाली नहीं इस खिलाड़ी को चुना गया कप्तान: भले ही अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की अगुवाई में जीता है, लेकिन आईसीसी के द्वारा चुनी गई टीम की कप्तान शेफाली वर्मा नहीं हैं। दरअसल, आईसीसी ने इंग्लिश कैप्टन ग्रेस स्क्रिवेंस (Grace Scrivens) को 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट'का कप्तान बनाया है।
Trending
दरअसल, आईसीसी का मानना है कि ग्रेस स्क्रिवेंस ने टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम की लीडरशिफ करने के अलावा बैटिंग और बॉलिंग से भी खूब प्रभाव डाला है जिस वजह से उन्हें कप्तान बनाया गया। Grace Scrivens ने टूर्नामेंट में 41.85 की औसत से 293 रन बनाएं। उन्होंने 9 विकेट भी अपने नाम किये।
यह भारतीय खिलाड़ी बनी टीम का हिस्सा: आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। श्वेता सेहरावत को ओपनर के तौर पर चुना गया है। श्वेता टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही। उन्होंने टूर्नामेंट में 99 की औसत से कुल 297 रन ठोके। श्वेता के अलावा कप्तान, धाकड़ बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा और टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली भारतीय युवा गेंदबाज़ पार्शवी चोपड़ा शामिल हैं। पार्शवी ने 6 मैचों में कुल 11 विकेट झटके।
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
श्वेता सेहरावत (भारत), ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान) (इंग्लैंड), शेफाली वर्मा (भारत), जॉर्जिया प्लिमर (न्यूजीलैंड), देवमी विहंगा (श्रीलंका), शोरना अख्तर (बांग्लादेश), कराबो मेसो (विकेटकीपर) (साउथ अफ्रीका), पार्शवी चोपड़ा (भारत), हन्ना बेकर (इंग्लैंड), ऐली एंडरसन (इंग्लैंड), मैगी क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), अनोशा नासिर (12th प्लेयर) (पाकिस्तान)