ICC ने अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद अब 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट'का चुनाव किया है। आईसीसी ने इस टीम में वर्ल्ड कप विजेता यानी भारतीय टीम की तीन सदस्यों को जगह दी है। इसके अलावा आईसीसी ने फाइनल में जगह बनाने वाली इंग्लैंड टीम के भी तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। 12th प्लेयर के तौर पर आईसीसी ने टीम में पाकिस्तान की एक खिलाड़ी को चुना है।
शेफाली नहीं इस खिलाड़ी को चुना गया कप्तान: भले ही अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की अगुवाई में जीता है, लेकिन आईसीसी के द्वारा चुनी गई टीम की कप्तान शेफाली वर्मा नहीं हैं। दरअसल, आईसीसी ने इंग्लिश कैप्टन ग्रेस स्क्रिवेंस (Grace Scrivens) को 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट'का कप्तान बनाया है।
दरअसल, आईसीसी का मानना है कि ग्रेस स्क्रिवेंस ने टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम की लीडरशिफ करने के अलावा बैटिंग और बॉलिंग से भी खूब प्रभाव डाला है जिस वजह से उन्हें कप्तान बनाया गया। Grace Scrivens ने टूर्नामेंट में 41.85 की औसत से 293 रन बनाएं। उन्होंने 9 विकेट भी अपने नाम किये।
