ICC Reveals Record WTC Final 2025 Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है और इसमें बड़ी बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा और चैंपियन बनने वाली टीम को 3.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये में मिलेंगे। 2021 की चैंपियन न्यूजीलैंड और 2023 में जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को मिली प्राइज मनी से यह दोगुना से ज्यादा है।
फाइनल में हारने वाली टीम को 2.1 मिलियन डॉलर यानी 17.9 करोड़ रुपये मिलेंगे। जो पिछले दो चैंपियंस को मिली प्राइज मनी से भी ज्यादा है। बता दें कि पिछले दो फाइनलिस्ट को 1.6 मिलियन डॉलर मिले थे।
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में श्रीलंका और पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर के साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर रही। साउथ