Advertisement

T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, आईसीसी जल्द ही कर सकता है ऐलान!

साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला न्यूयॉर्क में हो सकता है।

Advertisement
T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, आईसीसी जल्द ही कर सकता है ऐलान!
T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, आईसीसी जल्द ही कर सकता है ऐलान! (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 20, 2023 • 10:27 AM

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुछ महीने बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) और वेस्ट इंडीज में आयोजित किया जाना है। इस वर्ल्ड कप के शेड्यूल और वेन्यू का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 20, 2023 • 10:27 AM

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन स्थलों में से एक के रूप में न्यूयॉर्क को चुना जा सकता है और इसी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला भी हो सकता है। ये स्टेडियम न्यूयॉर्क शहर से लगभग 30 मील दूर होगा इसकी क्षमता 34,000 सीटों की होगी। ये स्टेडियम मैनहट्टन से लगभग 30 मील पूर्व में लॉन्ग आईलैंड के एक गांव ईस्ट मीडो में 930 एकड़ में फैले आइजनहावर पार्क में तैयार किया जा रहा है।

Trending

हालांकि, अभी इस बारे में आईसीसी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जल्द ही ऐसा हो सकता है। इससे पहले अमेरिका के ब्रोंक्स के वान कॉर्टलैंड पार्क को मेजबानी के लिए चुना जा रहा था लेकिन आईसीसी और न्यूयॉर्क शहर के अधिकारियों के बीच ठोस बातचीत विफल रही जिसके बाद न्यूयॉर्क को एक वेन्यू के रूप में देखा जा रहा है।

Also Read: Live Score

संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आईसीसी के भीतर काफी मांग उठ रही है। ये देश दुनिया का सबसे बड़ा मीडिया बाजार होने के साथ-साथ दुनिया भर में सबसे तेजी से उभरता हुआ क्रिकेट बाजार होने के नाते दोतरफा अपील प्रदान करता है। माना जाता है कि आईसीसी आयोजनों के लिए यूएसए मीडिया अधिकार डॉलर मूल्य के मामले में टॉप 4 देशों में से एक हैं। अमेरिका में इस वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साह है और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन अमेरिका में किस तरह से किया जाता है।

Advertisement

Advertisement