आईसीसी ने अमेरिका की सदस्यता समाप्त की
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सर्वसम्मति से अमेरिकी क्रिकेट संघ (यूएसएसीए) की सदस्या तत्काल प्रभाव से खत्म कर
ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 27 जून (आईएएनएस)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सर्वसम्मति से अमेरिकी क्रिकेट संघ (यूएसएसीए) की सदस्या तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी। अमेरिकी क्रिकेट संघ की समीक्षा के लिए हाल ही में गठित 'रीव्यू ग्रुप' के नतीजों पर गंभीरतापूर्वक विस्तार से विचार-विमर्श करने के बाद आईसीसी ने यह निर्णय लिया।
इस रीव्यू ग्रुप ने यूएसएसीए सहित आईसीसी के 100 से अधिक साझेदारों से चर्चा और आईसीसी की वार्षिक सम्मेलन के दौरान यूएसएसीए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद यूएसएसीए के संबंध में यह विस्तृत रिपोर्ट तैयार की।
Trending
रीव्यू ग्रुप की इस रिपोर्ट में यूएसएसीए की प्रशासनिक गतिविधियों, वित्तीय स्थिति, गरिमा और क्रिकेट गतिविधियों पर गंभीर चिंता जताई गई है।
सदस्यता समाप्त होने का आशय है कि यूएसएसीए अब आईसीसी से किसी तरह की वित्तीय मदद का हकदार नहीं होगा और न ही अमेरिका में होने वाले क्रिकेट मैचों एवं क्रिकेट से जुड़े अन्य कार्यक्रमों को मान्यता देने का हकदार भी नहीं होगा। यह निर्णय सीधे आईसीसी करेगा।
आईसीसी ने हालांकि अमेरिकी खिलाड़ियों को इस फैसले से बचाते हुए इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाले विश्व टी-20 क्वालीफायर में खेलने की अनुमति होगी।इसके अलावा बरमुडा में होने वाले आगामी अमेरिका चैम्पियनशिप में भी अमेरिकी अंडर-19 टीम को खेलने की इजाजत दी गई है।
आईसीसी के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "आईसीसी बोर्ड ने बेहद गंभीरता से विचार-विमर्श करने के बाद क्रिकेट और सभी अमेरिकी क्रिकेट खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए यह कठोर निर्णय लिया है।"