WATCH अपनी बल्लेबाजी छोड़ टॉयलेट भागा यह बल्लेबाज, देखिए लाइव मैच में घटी दिलचस्प घटना Images (twitter)
23 अक्टूबर। टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के दौरान एक हास्याप्रद घटना देखने को मिली। 21 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कनाडा और नाइजीरिया की टीम के बीच मैच खेला जा रहा था।
इस मैच में जब नाइजीरिया की टीम बल्लेबाजी कर रहे थी तो नाइजीरिया के बल्लेबाज सुलेमान रुन्सेवे लाइव मैच के दौरान बल्लेबाजी करने के क्रम में अचानक से दौड़कर मैदान से बाहर चले गए। बल्लेबाज सुलेमान रुन्सेवे ने अंपायर को बिना कहे की मैदान से बाहर चले गए।
जिसके बाद हर कोई असमंजस में रहा कि आखिरकार सुलेमान रुन्सेवे अचानक से बल्लेबाजी छोड़ मैदान से बाहर क्यों चले गए। ऐसे में अंपायर ने खेल ज्यादा समय तक रूकने के चलते नाइजीरिया के कप्तान की तरफ देखकर दूसरे बल्लेबाज को बल्लेबाजी के लिए आने के लिए कहा।