आईसीसी ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट (Image Source: Twitter)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। टीम में चैंपियन इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है। बता दें कि इंग्लैंड ने रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
इस टीम में भारत और पाकिस्तान के दो-दो, वहीं न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है।
बतौर ओपनर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को चुना गया है। जिन्होंने इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया। बटलर ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 225 रन बनाए, वहीं एलेक्स हेल्स के बल्ले से भी 212 रन आए।