Advertisement
Advertisement
Advertisement

जारी हुई ICC की ताजा टीम रैंकिग, भारत को वनडे में हुआ एक स्थान का नुकसान; टी-20 रैंकिग में दूसरे पर कायम

भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा टी20 टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान कायम रखा है, जबकि वनडे में उसे एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे नंबर पर खिसक गया है।  न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को

Shubham Shah
By Shubham Shah May 03, 2021 • 22:09 PM
ICC team ranking , NZ bags first spot in ODI
ICC team ranking , NZ bags first spot in ODI (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा टी20 टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान कायम रखा है, जबकि वनडे में उसे एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे नंबर पर खिसक गया है। 

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हटाकर वनडे में नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, यह रैंकिंग वार्षिक अपडेट के बाद सोमवार को जारी की गई। वनडे रैंकिंग में कीवी टीम टॉप पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने शीर्ष स्थान से विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। न्यूजीलैंड को दो स्थान का फायदा हुआ है और उसके कुल 121 अंक हैं।

Trending


नए अपडेट में मई 2020 के बाद खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत रखा गया है, जबकि पिछले दो साल के मैचों के अंकों को 50 प्रतिशत किया गया है। ऑस्ट्रेलिया 118 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भारत और इंग्लैंड दोनों के 115 हैं लेकिन दशमलव अंकों में बेहतर स्थिति के कारण भारत तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड अब चौथे नंबर खिसक गया है।

इस बीच, टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड ने अपना टॉप स्थान कायम रखा है। इंग्लैंड के 277 अंक है जबकि भारत उससे पांच रेटिंग अंक पीछे है।

न्यूजीलैंड को टी20 रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। कीवी टीम पांचवें से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने इस दौरान वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है।

श्रीलंका और बांग्लादेश एक स्थान के फायदे से क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की टीम दो स्थान के नुकसान के कारण 10वें नंबर पर है। टी20 रैंकिंग के अपडेट में 2017-18 के परिणामों को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन 2019-20 में खेले गए मैचों के आधार पर रैंकिंग तैयार की गई है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement