आईसीसी ने एमसीजी पिच को 'औसत' करार दिया
दुबई, 1 जनवरी (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को 'औसत' करार दिया है। भारत ने हाल ही में इस...
दुबई, 1 जनवरी (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को 'औसत' करार दिया है। भारत ने हाल ही में इस मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया था।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, एमसीजी की इसी पिच पर पिछले साल इंग्लैंड और मेजबान आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा था।
Also Read
वेस्टइंडीज के मुख्य कोच पद के लिए तैयार रिचर्ड
हाल ही में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान यह पिच उस समय चर्चा में आ गया जब पहले दो दिन के दौरान भारत ने सात विकेट पर 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी लेकिन तीसरे दिन इसमें असमान उछाल देखने को मिली और कुल 15 विकेट गिरे थे।
हालांकि पिच को औसत करार दिए जाने के बाद उसके खाते में एक भी डिमेरिट अंक नहीं जोड़ा गया है। आईसीसी के नियम के अनुसार अगर किसी मैच स्थल को पांच साल के अंदर पांच डिमेरिट अंक मिलते हैं, तो उसका अंतरराष्ट्रीय दर्जा खत्म हो जाता है। आईसीसी ने पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पिच को भी औसत करार दिया था।