ICC U-19 World Cup 2022: राज बावा,अंगक्रिश रघुवंशी ने ठोके रिकॉर्डतोड़ शतक, भारत ने युगांडा को 326 र (Image Source: BCCI)
राज बावा (Raj Bawa) और अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) के धमाकेदार शतकों और कप्तान निशांत सिंधु की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में युगांडा को 326 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के हिसाब से यह अंडर-19 वनडे मुकाबलों में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2004 में ढाका में खेले गए मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को 270 रनों से मात दी थी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में यह भारत की लगातार तीसरी जीत है और टीम क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
406 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में युगांडा की टीम 19.4 ओवरों में सिर्फ 79 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।