ICC U-19 World Cup 2022: राज बावा,अंगक्रिश रघुवंशी ने ठोके रिकॉर्डतोड़ शतक, भारत ने युगांडा को 326 रनों से हराकर रचा इतिहास
राज बावा (Raj Bawa) और अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) के धमाकेदार शतकों और कप्तान निशांत सिंधु की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में...
राज बावा (Raj Bawa) और अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) के धमाकेदार शतकों और कप्तान निशांत सिंधु की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में युगांडा को 326 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के हिसाब से यह अंडर-19 वनडे मुकाबलों में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2004 में ढाका में खेले गए मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को 270 रनों से मात दी थी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में यह भारत की लगातार तीसरी जीत है और टीम क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
Trending
406 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में युगांडा की टीम 19.4 ओवरों में सिर्फ 79 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
राज बावा और अंगक्रिश रघुवंशी ने ठोके धमाकेदार शतक
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और ओपनर हरनूर सिंह (15) और कप्तान निशांत सिंधू (15) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन अंगक्रिश रघुवंशी ने एक छोर संभाले रखा और राज बावा के साथ मिलकर 206 रनों की साझेदारी की। यह भारत के लिए इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है।
बावा ने 108 गेंदों में 14 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रनों की पारी खेली। जो अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इसके अलावा रघुवंशी ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 144 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 405 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Largest runs win for India in Under-19 ODIs:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 22, 2022
326 runs - v UGA at Tauroba, today
270 runs - v SCOT at Dhaka, 2004
245 runs - v PNG at Sharjah, 2014
242 runs - v CAN at Auckland, 2002
234 runs - v ENG at Colombo, 2006#U19WorldCup
भारतीय कप्तान ने बरपाया कहर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम के 6 बल्लेबाज 0 पर ही आउट हो गए। कप्तान पास्कल मुरुंगिक ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान निशांत सिंधु ने 4.4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा राजवर्धन हैंगरगेकर ने दो, वासु वत्स और विक्की ओस्तवाल ने एक-एक विकेट चटकाया।
India posted their second-highest total at the U19 CWC!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 22, 2022
.
.#Cricket #U19WorldCup #IndianCricket #TeamIndia #RajBawa pic.twitter.com/vwSdInfcK7