Marizanne Kapp Record: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का 14वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA-W vs BAN-W ODI) के बीच सोमवार, 13 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकती हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में मारिजाने कैप अगर बांग्लादेश के 2 विकेट चटकाती हैं तो वो वुमेंस वर्ल्ड कप में अपने 37 विकेट (26 मैचों में) पूरे कर लेंगी और इसी के साथ शबनीम इस्माइल को पछाड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन जाएंगी। जान लें कि शबनीम इस्माइल के नाम वुमेंस वर्ल्ड कप में 25 मैचों में 36 विकेट दर्ज हैं।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि अगर मारिजाने कैप शबनीम इस्माइल का रिकॉर्ड तोड़ने में कामियाब होती हैं तो वो वुमेंस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कैरोल होजेस और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट के साथ संयुक्त रूप से तीसरी सर्वाधिक विकेट लेने वालीं गेंदबाज़ भी बनेंगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वुमेंस वर्ल्ड कप में 37-37 विकेट झटके हैं। जान लें कि इस बड़े टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत की महान गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज है जिन्होंने 34 मैचो में 43 विकेट चटकाए।