Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के वर्ल्ड कप अभियान को पटरी से उतरना चाहेगा न्यूजीलैंड

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड कल सह-मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में हार हाल में जीत हासिल करने की कोशिश करेगा

Advertisement
Joss Buttler
Joss Buttler ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 19, 2015 • 11:41 AM

19 फरवरी/ वेलिंगटन (CRICKETNMORE) : पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड कल सह-मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में हार हाल में जीत हासिल करने की कोशिश करेगा। वर्ल्ड कप की सह-मेजबान न्यूजीलैंड अपने पहले दो मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल राउंड की तरफ बढ़ रही है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में श्रीलंका को 98 रन से मात दी थी और दूसरे मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ कड़े मुकाबले में 3 विकेट से जीत हासिकर करी थी। जबकि इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच  में 111 रन की करारी हाल झेलनी पड़ा थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 19, 2015 • 11:41 AM

इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ा चिंता का विषय रही है। ट्राई सीरीज के बाद से इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया पाया है, खुद कप्तान इयॉन मॉर्गन पिछली पांच पारियों में केवल 2 रन ही बना पाए हैं। गेंदबाजों ने भी स्तर प्रदर्शन किया है। विरोधी टीम के शुरूआती विकेट जल्द गिरा देने के बाद भी रक्षात्मक रवैया अपनाने के कारण इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से सफल साबित नहीं हो रहे हैं।

Trending


जरूर पढ़ें ⇒ युवराज सिंह के साथ अफेयर को लेकर प्रीति जिंटा ने किया खुलासा


वहीं न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में शानदार जीत हासिल करी थी लेकिन स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम के सामनें उसे जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा था। 141 रन जैसे छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को बड़ी मुश्किल से 3 विकेट से जीत हासिल हुई थी। इंग्लैंड के खिलाफ कीवियों को इस चीज का ध्यान रखना होगा।  

दोनों टीमें इस प्रकार हैं 

इंग्लैंड: इयॉन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, जो रूट, जेम्स टेलर, जेम्स ट्रैडवेल, क्रिस वोक्स ।

न्यूजीलैंड: ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, ग्रांट इलियट, टॉम लैथम, मार्टिन गुप्टिल, मिशेल मैक्ग्लाशन, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, एडम मिल्ने, डेनियल विटोरी, केन विलियमसन, कोरी एंडरसन, टिम साउथी, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), रॉस टेलर। 

Advertisement

TAGS
Advertisement