ICC World Cup 2023 Points Table: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (8 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पॉइंट्स का खाता खो लिया है और टीम टेबल में पांचवें स्थान पर है। इस जीत के बाद भारत की नेट रनरेट +0.883 है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया हार के बाद टेबल में छठे स्थान पर हैं और उसरी नेट रनरेट -0.883 है। न्यूजीलैंज पहले स्थान पर है, साउथ अफ्रीका दूसरे, पाकिस्तान तीसरे और बांग्लादेश टेबल में चौथे स्थान पर है।
बता दें कि 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही थी और 2 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए थे। ईशान किशन, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की।
Updated points table #CWC23 #Cricket pic.twitter.com/vIExULPkQh
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) October 7, 2023