दुबई/नई दिल्ली, 05 फरवरी (CRICKETNMORE)। 14 फरवरी से शुरु हो रहे वर्ल्डकप के टिकटों की बिक्री की संख्या करीब 10 लाख हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, अब तक 7,50,000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी है।
जरूर पढ़ें ⇒ वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का साथ देंगे माइकल हसी
टूर्नामेंट में अभी कई बड़े मैचों की टिकटें उपलब्ध हैं और आयोजकों को उम्मीद है कि यह संख्या 10 लाख के ऊपर पहुंच जाएगी। आईसीसी के प्रमुख डेविड रिचर्डसन ने कहा, "वर्ल्ड कप आयोजन सही रास्ते पर है और यह अब तक के सबसे सफल आयोजनों में से एक साबित होगा। मैंने सभी प्रशंसकों से स्टेडियम में आकर अपनी-अपनी टीमों का समर्थन करने को कहा है।"
गौरतलब है कि वर्ल्डकप का आयोजन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में हो रहा है। इन दोनों देशों ने आखिरी बार 23 साल पहले 1992 में वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।
ऐजंसी