WTC Final से पहले विराट कोहली के लिए आई चेतावनी, भारतीय कप्तान का विकेट लेना चाहता है यह कीवी गेंदबाज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के साउथहैम्पटेन में शुरू होगा। दोनों टीमों ने अपने-अपने हिसाब से इसकी तैयारी शुरू कर दी है और भारतीय टीम अगले महीने की शुरूआत में
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के साउथहैम्पटेन में शुरू होगा। दोनों टीमों ने अपने-अपने हिसाब से इसकी तैयारी शुरू कर दी है और भारतीय टीम अगले महीने की शुरूआत में ही इंग्लैंड के रवाना हो जाएगी।
इसी बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने कहा है कि वो इस बड़े मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट लेना चाहते है। कीवी टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है और इंग्लैंड जाने के रास्ते में ही एक फैन ने उनसे एक सवाल पूछा,"क्या आप विराट कोहली का विकेट लेना चाहते है।"
Trending
साउथी ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि," यह बहुच अच्छा होगा।"
बता दें कि इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर है। वो अपने टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और इंग्लैंड के स्विंग वाले हालात में अगर साउथी विराट कोहली का विकेट ले लेते है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।
A fan meets Ross Taylor, and has a question for Tim Southee #WTCFinal #ENGvNZ pic.twitter.com/VGFLyc5yfJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 17, 2021
बता दें कि इस कीवी गेंदबाज ने विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है और वो कोहली के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज है।
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टीम साउथी की गेंदबाजी आंकड़े की बात करें तो 8 टेस्ट मैचों में उन्होंने भारत के खिलाफ कुल 39 विकेट चटकाए है।