ICC WTC Final- Tim Southee’s warning to Virat Kohli, Says It will be nice to take his wicket (Image Source: Google)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के साउथहैम्पटेन में शुरू होगा। दोनों टीमों ने अपने-अपने हिसाब से इसकी तैयारी शुरू कर दी है और भारतीय टीम अगले महीने की शुरूआत में ही इंग्लैंड के रवाना हो जाएगी।
इसी बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने कहा है कि वो इस बड़े मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट लेना चाहते है। कीवी टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है और इंग्लैंड जाने के रास्ते में ही एक फैन ने उनसे एक सवाल पूछा,"क्या आप विराट कोहली का विकेट लेना चाहते है।"
साउथी ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि," यह बहुच अच्छा होगा।"