मेलबर्न, 22 मई | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि खिलाड़ी अपने देश के प्रति दायित्व महसूस करते हैं और अगर ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सीजन का समय आईपीएल के सीजन के समय के साथ टकराया तो वह आईपीएल छोड़ देंगे। चैपल का बयान हमवतन पैट कमिंस के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन में खेलने की इच्छा जाहिर की थी।
चैपल को लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इस समय खिलाड़ियों का आर्थिक तौर पर अच्छे से ख्याल रख रही है इसलिए उसके खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड छोड़कर आईपीएल में नहीं खेलेंगे।
चैपल ने वर्ल्ड वाइड स्पोटर्स से बात करते हुए कहा, "यह बयान उस इंसान के मुंह से आ रहा है जो कभी बोर्ड का फैन नहीं रहा, लेकिन शीर्ष खिलाड़ियों का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस समय अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि यहां दायित्व की बात आ जाएगी।"