Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अगर मुझे चोट ना लगती, तो पाकिस्तान जीत जाता 2022 टी-20 वर्ल्ड कप'

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने दावा किया है कि अगर वो 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में चोटिल ना हुए होते तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीत सकता था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 26, 2023 • 15:22 PM
'अगर मुझे चोट ना लगती, तो पाकिस्तान जीत जाता 2022 टी-20 वर्ल्ड कप'
'अगर मुझे चोट ना लगती, तो पाकिस्तान जीत जाता 2022 टी-20 वर्ल्ड कप' (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। अफरीदी ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसे लेकर उनको ट्रोल भी किया जा रहा है और कुछ फैंस उनके इस बयान का समर्थन भी कर रहे हैं। अफरीदी का मानना ​​है कि अगर 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें घुटने की चोट नहीं लगी होती तो पाकिस्तान की टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत सकती थी।

अगर उस फाइनल की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए, पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में MCG के मैदान पर इंग्लैंड को 138 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके बाद जब इंग्लिश टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अफरीदी को इंग्लैंड की पारी के 13 वें ओवर में लॉन्ग-ऑफ पर हैरी ब्रूक का कैच लेते समय घुटने में चोट लग गई थी। शुरू में वो थोड़ा लड़खड़ाए लेकिन बाद में वो मैदान पर लौट आए और 16वें ओवर में गेंदबाजी की। उस वक्त इंग्लैंड को 30 गेंदों पर 41 रन चाहिए थे।

Trending


हालांकि, पहली ही गेंद पर ये स्पष्ट हो गया कि अफरीदी आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इस तरह अफरीदी पाकिस्तान की उम्मीदों को अपने साथ बाहर ले गए। गेंदबाजी बीच में छोड़कर जाने से पहले उन्होंने 2.1 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का विकेट लिया था। अफरीदी के मैदान से बाहर जाने के बाद इंग्लैंड ने छह गेंद शेष रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जबकि पांच विकेट अभी भी उनके हाथ में थे।

अब अफरीदी ने ये बयान दिया है कि अगर उन्हें चोट ना लगती तो उस फाइनल में पाकिस्तान जीत सकता था। अफरीदी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बोलते हुए कहा, "जाहिर है, अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है और इस टूर्नामेंट (2022 टी20 विश्व कप) में, अगर मैं इतने महत्वपूर्ण क्षण में चोटिल नहीं होता, तो शायद हम जीत सकते थे। ऐसा हो सकता था अगर मैं फिट रहता और गेंदबाजी करता। मगर चोटें कभी भी लग सकती हैं।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

यह पूछे जाने पर कि उस मैच के बारे में अफरीदी अभी भी कितना सोचते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, "अगर मैं उस मैच के बारे में अभी भी सोचूंगा तो मैं आगे नहीं बढ़ पाऊंगा।" अफरीदी के इस ताजा बयान को लेकर उनको कुछ फैंस का साथ मिल रहा है तो वहीं कुछ फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement