विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से भी कप्तानी छोड़ दी है। जिसके बाद से ही अब भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान पर चर्चाएं तेज हो गई। जिसकी रेस में केएल राहुल सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं, क्योंकि लिमिटेड ओवर कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस उनका साथ नहीं दे रही और साउथ अफ्रीका टूर के दूसरे मैच के दौरान भी राहुल टीम का नेतृत्व करते नज़र आए थे। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जिनका करियर केएल राहुल के कप्तान बनते ही टेस्ट क्रिकेट में खत्म हो सकता है।
#पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर19 वर्ल्ड कप जीता था। जिसके बाद से ही इस खिलाड़ी को इंडियन टीम का फ्यूचर स्टार माना जाने लगा। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए पृथ्वी ने 2018 में वेस्ट इंडिज के सामने सेंचुरी लगाई थी, लेकिन तब से अब तक 22 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 5 ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 42.38 की औसत से 339 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में खेली 9 पारियों के दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी निकले है।

