एशिया कप 2025 में भारत-पाक मुकाबले के बाद से हालात और गरमा गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। लेकिन ऐसा करने पर PCB को ही आर्थिक झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पाकिस्तान एशिया कप से हटता है तो उसे 105 से 141 करोड़ तक का नुकसान झेलना पड़ेगा।
एशिया कप 2025 का भारत-पाक मैच केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी सुर्खियों में रहा। मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक न होना और खाली स्टैंड्स ने दोनों देशों के रिश्तों की खटास को साफ दिखा दिया। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बदलने की मांग की थी, लेकिन जब इस मांग को ठुकरा दिया गया तो PCB ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दे डाली।
अगर पाकिस्तान वास्तव में एशिया कप से बाहर होता है, तो उसे बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB को करीब 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 105 से 141 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। यह रकम बोर्ड की सालाना आमदनी का करीब 7 फीसदी हिस्सा है, जो किसी भी हालत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।