रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम ने 2016 के बाद पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में जगह बनाई है और अब 3 जून, 2025 को होने वाले फाइनल में उन्हें पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में एक टीम का सामना करना होगा। आरसीबी के फाइनल में पहुंचने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि इस साल आरसीबी के पास ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है लेकिन अगर आरसीबी को ट्रॉफी जीतनी है तो वो चाहेंगे कि मुंबई इंडियंस फाइनल में ना पहुंचे।
मुंबई आईपीएल प्लेऑफ में सबसे दमदार टीमों में से एक रही है। वो 11 मौकों पर प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं और पांच बार खिताब जीत चुके हैं। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम आईपीएल 2025 में अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही और शुक्रवार, 30 मई को मुल्लांपुर में खेले गए एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर दूसरे क्वालिफायर में एंट्री कर चुकी है। ऐसे में अब अगर दूसरे क्वालिफायर में मुंबई की टीम पंजाब को भी हरा देती है तो हमें आरसीबी और एमआई का फाइनल देखने को मिल सकता है।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर बोलते हुए कहा, “अगर आरसीबी को आईपीएल जीतना है, तो गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करनी चाहिए। मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जिसे आप फाइनल में नहीं पहुंचने दे सकते, आपको उन्हें किसी भी कीमत पर रोकना होगा।आरसीबी फाइनल में मुंबई इंडियंस को न खेलने की उम्मीद लगाए बैठी रहेगी। मुंबई इंडियंस ही एकमात्र टीम है जिसके पास आरसीबी के खिलाफ कुछ मौका है। ऐसा लग रहा है कि मुंबई फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी, लेकिन ये क्रिकेट है; कुछ भी हो सकता है। अगर मैं आरसीबी होता, तो मेरी सर्वश्रेष्ठ फाइनलिस्ट टीम गुजरात टाइटंस होती। अगर मैं आरसीबी होता, तो मैं गुजरात टाइटंस का सामना करना चाहता।”