'अगर विराट-रोहित फ्लॉप होते हैं, तो बाकी टीम नहीं झेल पाएगी प्रेशर'
भारत पाकिस्तान के बीच इस साल एक बार फिर बड़ा मुकाबला होने वाला है। लेकिन इससे पहले मोहम्मद हफीज ने ये साफ कह दिया है कि अगर भारत पाकिस्तान के बीच मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा रन नहीं बना
भारत पाकिस्तान के बीच इस साल एक बार फिर बड़ा मुकाबला होने वाला है। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें भारत पाकिस्तान को टूर्नामेंट का पहला मैच खेलना हैं। पिछली बार जब इन दोनों टीमों की आपस में भिड़ंत हुई थी, जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेटो से हराया था, इस बार भारतीय टीम के पास हिसाब बराबर करने का मौका होगा। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने ये साफ कह दिया है कि अगर भारत पाकिस्तान के बीच मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा रन नहीं बना पाते, तो बाकि टीम मैच का प्रेशर नहीं झेल पाएगी।
पाकिस्तान के इस स्टार बल्लेबाज ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा कि 'विराट कोहली और रोहित शर्मा बहुत अच्छे खिलाड़ी है। मैं ये नहीं कह रहा कि बाकि सब बुरे हैं, लेकिन अगर ये दोनों खिलाड़ी भारत पाकिस्तान मैच में अच्छा नहीं खेलते तो बाकि टीम प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाती।'
Trending
हफीज ने इस दौरान भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने मैच में खिलाड़ी पर कितना प्रेशर होता है इस पर भी बात की और कहा 'आईसीसी हमेशा इंडिया पाकिस्तान के मैच को शुरू में करवाता है, ताकि वो लोगों को जोड़ सके। इंडिया पाकिस्तान के मैच के दौरान दोनों ही टीमों पर काफी प्रेशर होता है। मैंने इंडिया पाकिस्तान के कई मैच खेले हैं और जब आप पहला मैच हारते हो तो वो हमेशा असर छोड़ता है।'
उन्होने बात करते हुए इसका उदाहरण भी दिया और कहा कि 'जब हमने टी20 वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ पहला मैच जीता। उसके बाद आप इंडिया के बॉडी लेंग्वेज को देख सकते थे, वो बिल्कुल भी पहले जैसी नहीं था। क्योंकि खिलाड़ियों पर जो प्रेशर था वो बहुत ज्यादा था और अगर आप हार जाते हो जब ये और ज्यादा मु्श्किल हो जाता है।'
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद टीम सेमीफाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर पाई थी।