Advertisement

अगर इंग्लैंड में हारी टीम इंडिया, तो टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं विराट! माइकल क्लार्क ने दिया चौंकाने वाला बयान

विराट कोहली भले ही टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हों, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को लगता है कि अगर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया बुरी तरह हारती है, तो..

Advertisement
अगर इंग्लैंड में हारी टीम इंडिया, तो लौट सकते हैं विराट!  माइकल क्लार्क ने दिया चौंकाने वाला बयान
अगर इंग्लैंड में हारी टीम इंडिया, तो लौट सकते हैं विराट! माइकल क्लार्क ने दिया चौंकाने वाला बयान (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 06, 2025 • 09:55 PM

विराट कोहली भले ही टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हों, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को लगता है कि अगर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया बुरी तरह हारती है, तो फैंस उन्हें दोबारा सफेद जर्सी में देखने की मांग जरूर करेंगे। क्लार्क का मानना है कि अगर कप्तान और चयनकर्ता आग्रह करें और फैंस का भी सपोर्ट मिले, तो कोहली वापसी कर सकते हैं।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 06, 2025 • 09:55 PM

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की वापसी की उम्मीदें एक बार फिर ज़ोर पकड़ने लगी हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि अगर इंग्लैंड दौरे पर भारत को करारी हार मिलती है, तो फैंस खुद विराट को दोबारा टेस्ट क्रिकेट में देखने की मांग करेंगे। क्लार्क ने 'Beyond23' पॉडकास्ट में कहा कि कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट से पूरी तरह दूर नहीं हुए हैं। उन्हें इस फॉर्मेट से बेहद प्यार है और अगर कप्तान व चयनकर्ता उन्हें बुलाते हैं, तो वो मना नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। 2011 में 0-4 से हार, 2014 और 2018 में 1-3 से हार और फिर 2021-22 में 2-2 की ड्रॉ सीरीज, इतिहास भारत के पक्ष में नहीं रहा है।

इस बार टीम इंडिया एक युवा और अनुभवहीन स्क्वॉड के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा रही है। ऐसे में क्लार्क का मानना है कि अगर नतीजे खराब होते हैं, तो कोहली की वापसी की मांग तेज हो सकती है।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • 20-24 जून 2025 - पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
  • 2-6 जुलाई 2025 - दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन
  • 10-14 जुलाई 2025 - तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
  • 23-27 जुलाई 2025 - चौथा टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
  • 31 जुलाई-4 अगस्त 2025 - पांचवां टेस्ट, किआ ओवल

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Advertisement
Advertisement