विराट कोहली भले ही टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हों, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को लगता है कि अगर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया बुरी तरह हारती है, तो फैंस उन्हें दोबारा सफेद जर्सी में देखने की मांग जरूर करेंगे। क्लार्क का मानना है कि अगर कप्तान और चयनकर्ता आग्रह करें और फैंस का भी सपोर्ट मिले, तो कोहली वापसी कर सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की वापसी की उम्मीदें एक बार फिर ज़ोर पकड़ने लगी हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि अगर इंग्लैंड दौरे पर भारत को करारी हार मिलती है, तो फैंस खुद विराट को दोबारा टेस्ट क्रिकेट में देखने की मांग करेंगे। क्लार्क ने 'Beyond23' पॉडकास्ट में कहा कि कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट से पूरी तरह दूर नहीं हुए हैं। उन्हें इस फॉर्मेट से बेहद प्यार है और अगर कप्तान व चयनकर्ता उन्हें बुलाते हैं, तो वो मना नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। 2011 में 0-4 से हार, 2014 और 2018 में 1-3 से हार और फिर 2021-22 में 2-2 की ड्रॉ सीरीज, इतिहास भारत के पक्ष में नहीं रहा है।