भारत और पाकिस्तान आज 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में होने वाले एक बड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। ये बड़ा मैच पाकिस्तान के लिए जीतना बहुत जरूरी होगा क्योंकि अगर पाकिस्तान ये मैच हारा तो वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। इस मैच से पहले भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए आईआईटी बाबा (जिन्हें अभय सिंह के नाम से भी जाना जाता है) ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है कि जिसने भारतीय फैंस को नाराज कर दिया है। आईआईटी बाबा ने इस मैच को लेकर कहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान से हार जाएगी।
उन्होंने विराट कोहली सहित शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों को भी चुनौती दी और कहा कि उनकी भविष्यवाणी एकदम सटीक है। आगामी मैच के बारे में उन्होंने कहा, “मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। जो जो हैं, विराट कोहली, सबको बोल दो कि आज जीत के दिखाएंगे। अब मैंने मना कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी, अब क्या भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो।”
शख्स आईआईटियन बाबा के नाम से फैमस हुआ है, इस महाकुंभ से
— Ankit Singh (@ankitsinghald) February 23, 2025
ये कह रहा है चैंपियंस ट्रॉफी में भारत यानी आज पाकिस्तान के खिलाफ हार जायेगा .
इसको देशद्रोही बोल सकते है #INDvsPAK #MahaRehmokarmDay pic.twitter.com/VhnwnlFdl8