ILT20: जो रूट की तूफानी पारी गई बेकार, कैडमोर के दम पर शारजाह ने 14.4 ओवर में दुबई कैपिटल्स को हराया
टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) के तूफानी शतक के दम पर शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) ने शनिवार (21 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशऩल लीग टी-20 (ILT20) 2023 के मुकाबले में दुबई...
टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) के तूफानी शतक के दम पर शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) ने शनिवार (21 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशऩल लीग टी-20 (ILT20) 2023 के मुकाबले में दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई के 177 रन के जवाब में शारजाह की टीम ने 14.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारजाह के लिए कैडमोर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से तीन विकेट गिरे। कैडमोर ने 47 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन की पारी खेली। इसके अलावा जो डेन्ली ने नाबाद 29 रन बनाए।
Trending
दुबई के लिए अकिफ राजा ने दो और चमिका करुणारत्ने ने एक विकेट हासिल किया।
It was raining runs and records in Dubai, today!
— International League T20 (@ILT20Official) January 21, 2023
106 off 47 balls! Simply WOW!
What an awesome WIN for the @SharjahWarriors, courtesy @tomkohlerreal!
Book your tickets at https://t.co/VekRYhpzz6 #DPWorldILT20 #ALeagueApart #DCvSW pic.twitter.com/wj7J6LzTin
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई कैपिटल्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज जो रूट ने 54 गेंदों में नाबाद 80 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 44 रन और डेनियल लॉरेंस ने 34 रन बनाए।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
शारजाह के लिए क्रिस वोक्स और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट चटकाए।