IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन मे खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह पर पूछे गए सवाल पर बेहद सधा हुआ और दो टूक जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि बुमराह को कब और कितना खिलाना है, ये भारत का मसला है, हमें अपनी टीम की चिंता है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी बात कही है। दूसरे टेस्ट से पहले जब मंगवाल को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे बुमराह के खेलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सधा हुआ जवाब दिया, "ये इंडिया का प्रॉब्लम है। वो लोग डील करेंगे। मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं, मुझे अपनी टीम की फिक्र है।"
स्टोक्स का ये बयान ऐसे समय में आया है जब बुमराह की उपलब्धता को लेकर भारतीय खेमे में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। बुमराह को पांच मैचों की सीरीज़ में से केवल तीन टेस्ट खेलने हैं, और वे पहले मैच में खेल चुके हैं। यानी अगले चार में से वे दो मैच खेल सकते हैं। कोच रयान टेन डोशेट ने भी हाल ही में कहा था कि बुमराह फिट हैं लेकिन उन्हें कब खिलाना है ये फैसला पिच और टीम की ज़रूरत को देखकर लिया जाएगा।