PAK vs AUS: पाकिस्तान के इमाम-उल-हक ने ठोका एक के बाद एक वनडे शतक, तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Pakistan vs Australia ODI: पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। इमाम ने 97 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और तीन छक्कों की...
Pakistan vs Australia ODI: पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। इमाम ने 97 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 106 रनों की शानदार पारी खेली। यह इस सीरीज में इमाम का लगातार दूसरा शतक और उनके करियर का कुल नौंवा वनडे शतक है।
इमाम वनडे में सबसे तेज 9 शतक (Fastest 9 ODI Century) जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 48 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 52 पारियों में अपने 9 वनडे शतक पूरे किए थे।
Trending
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्विंटन डी कॉक (53 पारी) और चौथे नंबर पर पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (61 पारी) हैं।
RECORD ALERT: Imam-ul-Haq becomes the Fastest Batsman to 9 Centuries in ODI Cricket.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) March 31, 2022
Fastest to 9 ODI Centuries (by innings)
48 Imam-ul-Haq*
52 Hashim Amla
53 Quinton de Kock
61 Babar Azam
66 Jonny Bairstow#PAKvAUS
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
इमाम ने मंगलवार (29 मार्च) को खेले गए पहले वनडे मैच में भी शतक जड़ा था और 96 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली थी। बता दें कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं।