Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : ईश सोढ़ी ने तोड़ा इंज़माम के भतीजे का दिल, नर्वस 90s में कुछ ऐसे आउट हुए इमाम

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 96 रन बनाए लेकिन वो नर्वस 90s में धैर्य खो बैठे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 30, 2022 • 16:51 PM
Cricket Image for VIDEO : ईश सोढ़ी ने तोड़ा इंज़माम के भतीजे का दिल, नर्वस 90s में कुछ ऐसे आउट हुए इ
Cricket Image for VIDEO : ईश सोढ़ी ने तोड़ा इंज़माम के भतीजे का दिल, नर्वस 90s में कुछ ऐसे आउट हुए इ (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कराची में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। एक समय पाकिस्तानी टीम इस मैच में पिछड़ती नजर आ रही थी और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम ये मैच हार भी सकती है लेकिन इमाम उल हक और सरफराज अहमद की साझेदारी ने पाकिस्तान को इस मैच में वापस ला खड़ा किया और मैच ड्रॉ करवाने में मदद की।

सरफराज अहमद ने आउट होने से पहले 76 गेंदों में 53 रन बनाए। वहीं, इमाम उल हक का दूसरी पारी में शतक लगाने का सपना अधूरा ही रह गया। इमाम 96 के स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और जब उन्हें थोड़ा संयम दिखाने की जरूरत थी वो नहीं दिखा पाए। ईश सोढ़ी ने गेंद को फ्लाइट देकर इमाम को ललचाया और इमाम ने इस गेंद को क्रीज से काफी बाहर आकर खेलने की कोशिश की और वो पूरी तरह से गच्चा खा गए।

Trending


इसके बाद विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने औपचारिकता को पूरा किया और इमाम के शतक के सपने को चकनाचूर कर दिया। आउट होने से पहले इमाम ने एक छोर संभाले रखा और 206 गेंदों में 96 रन बनाए। आउट होने के बाद इमाम के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी और ईश सोढ़ी की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

वहीं, अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड के बाद कीवी टीम ने भी ये दिखा दिया कि पाकिस्तान के लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है। अगर दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान ने बल्लेबाज़ों के लिए मददगार वाली पिच बनाई तो इस टेस्ट सीरीज का नतीजा निकलना मुश्किल होगा क्योंकि अगर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ रन बनाएंगे तो कीवी टीम के बल्लेबाज़ भी पीछे नहीं रहेंगे और ऐसे में दुर्गति सिर्फ गेंदबाजों की ही होगी।


Cricket Scorecard

Advertisement