पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स अक्सर लाइमलाइट में आने के लिए भारत या भारतीय खिलाड़ियों को लेकर उल्टे-सीधे बयान देते रहते हैं। अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व ओपनर इमरान नजीर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे करने के साथ-साथ सुर्खियां लूटने वाले बयान भी दिए हैं।
नादिर अली पॉडकास्ट पर बोलते हुए नज़ीर ने कहा कि उनके लिए शांताकुमारन श्रीसंत को खेलना बहुत आसान था और 2007 वर्ल्ड कप में उन्होंने श्रीसंत की बहुत धुलाई की थी। इसके साथ-साथ नजीर ने ये भी कहा कि महान स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन को खेलना भी बहुत आसान था।
जब नादिर अली ने नजीर से पूछा कि सबसे आसानी से किस बॉलर को मारा है? तो इस सवाल के जवाब में नजीर ने कहा, 'श्रीसंत की, 2007 वर्ल्ड कप में। जितना पेस के साथ बॉलर आएगा, वो मुझे आसान लगता था और जो स्लो बॉलर थे, जिन्हें टुच्चे बॉलर कहते हैं उनका बॉल तो आता ही नहीं था, इसलिए मैं दुआ करता था ये बॉलर आएं ही ना। लेकिन जब फास्ट बॉलर आता था ना तो जितना तेज़ बॉल आता था तो मैं उतना ही अच्छा मैनेज करता था लेकिन जब धीमा बॉल आता था ना तो वो मेरे लिए मुसीबत सी बन जाती थी।'