16 जून, नई दिल्ली। इमरान ताहिर की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज में चल रही ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 139 रन से हरा दिया। ट्राई सीरीज में 4-4 मैचों के बाद सभी टीमों की 2 जीत और 2 हार है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
ताहिर ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 45 रन देकर 7 विकेट लिए। वह साउथ अफ्रीका के लिए एक वन मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यही नही यह वन डे क्रिकेट इतिहास में नौंवा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन हैं।
344 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत ठीकठाक रही और आंद्रे फ्लेचर (21 रन) और जॉनसन चार्ल्स(49 रन) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। स्पिनर तबरेज शमसी ने फ्लेचर को फरहान बेहरादिन के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद वेस्टइंडीज को कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नही दिखा पाया और पूरी कैरेबियाई टीम 204 रन पर ऑल आउट हो गई।