पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में 17वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जा रहा है जहां मोहम्मद रिज़वान की टीम को मैच जीतने के लिए 183 रनों का लक्ष्य मिला है। इस मैच में लाहौर के बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला तो वहीं, मुल्तान के 42 वर्षीय लेग स्पिनर इमरान ताहिर भी अपनी गेंदबाज़ी से फैंस का भरपूर मनोरंजन करते दिखे।
इमरान ताहिर ने अपने कोटे के चार ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया और ये एक विकेट भी उन्हें अपने स्पेल के आखिरी ओवर में मिला। अपने चौथे ओवर में इमरान ताहिर विकेट की तलाश में थे लेकिन विकेट लेने से पहले फखर ज़मान ने उनको एक लंबा छक्का जड़ दिया।
ऐसे में लगा कि शायद इस ओवर में ताहिर काफी महंगे साबित होंगे लेकिन ताहिर ने छक्का खाने के बाद ना सिर्फ फखर को आउट किया बल्कि ऐसा जश्न मनाया जिसने फैंस को अपनी सीट से उठने के लिए मज़बूर कर दिया। फखर ने इस ओवर में दूसरा छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन वो लॉन्ग ऑफ पर शाहनवाज़ धानी के हाथों पकड़े गए।
Fakhar found his arc
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 11, 2022
Immy found his wicket.
Dahani, again, found a catch #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvMS pic.twitter.com/FsDfIxNkIU