Cricket Image for VIDEO : ताहिर ने मचाया 'The Hundred' में तहलका, टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर मन (Image Source: Google)
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड (The Hundred League) में पहली हैट्रिक लेकर सभी का दिल जीत लिया है। 42 साल के इस खिलाड़ी ने ना सिर्फ हैट्रिक हासिल की बल्कि पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत भी दिला दी।
बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से खेलते हुए ताहिर ने वेल्श फायर के खिलाफ अपने कोटे की 20 गेंदों में 25 रन देकर 5 विकेट लिए। वेल्श फायर के किसी भी बल्लेबाज़ के पास ताहिर की घूमती गेंदों का कोई जवाब नहीं था और एक के बाद एक ताहिर ने ग्लेन फिलिप्स, डू लूई, कैस अहमद, मैट मिल्ने और डेविड पेन को आउट करके अपने पांच शिकार पूरे कर लिए।