India Women vs South Africa Women Dream11 Prediction, 5th ODI Tri Series: श्रीलंका, भारत और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच सात मैचों की एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जा रही है जिसका पांचवां मुकाबला बुधवार, 07 मई को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 AM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप टीम इंडिया की ओपनर बैटर प्रतीका रावल को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज में 3 मैचों में 81.50 की औसत से सबसे ज्यादा 163 रन ठोक चुकी हैं। गौरतलब है कि 24 वर्षीय प्रतीका भारत के लिए अब तक 9 इंटरनेशनल मैच खेलकर 75.87 की औसत से 607 रन और 3 विकेट चटका चुकी हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप दीप्ति शर्मा या ताज़मिन ब्रित्स को चुनाव कर सकते हो।
IN-W vs SA-W ODI: मैच से जुड़ी जानकारी