श्रेयस अय्यर(113) और ईशान किशन(93) की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने रांची वनडे साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर जीत लिया है। इस मैच में भारतीय टीम को 279 रनों का लक्ष्य हासिल करना था जिसे टीम ने 25 गेंद पहले ही प्राप्त कर लिया।
एक नज़र अब तक हुए टी20 विश्व कप पर
इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम की शुरुआती बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। अफ्रीकी टीम को शुुरुआती झटके काफी जल्दी लग गए थे। सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक(05) और जानेमन मलान(25) 40 रनों के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद रिजा हेंड्रिक्स(74) और एडेन मार्करम(79) ने टीम को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई। इनके अलावा हेनरिक क्लासेन(30) और डेविड मिलर(35) ने भी अच्छे रन बनाए जिसके दम पर साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 279 रनों का टारगेट सेट किया।