कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के चलते बांग्लादेश के विरुद्ध चटगांव में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं जिसमें रोहित जल्द स्वदेश लौटेंगे।
रोहित को दूसरे वनडे के दूसरे ओवर में स्लिप में फील्डिंग के दौरान अपने बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी। चाहर अपनी चोटिल हैमस्ट्रिंग के कारण मैच में केवल तीन ही ओवर डाल पाए जबकि पीठ में खिंचाव के चलते सेन इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए।
भारत के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, कुलदीप, दीपक और रोहित निश्चित रूप से अगले मैच से बाहर रहेंगे। कुलदीप और दीपक सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित भी अगले मैच से बाहर रहेंगे। वह मुंबई जाएंगे, विशेषज्ञ से परामर्श करेंगे और देखेंगे कि यह (चोट) कैसी है और क्या वह टेस्ट मैचों के लिए वापस आ सकते हैं या नहीं। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन वह तीनों अगला मैच तो नहीं खेलेंगे।