IND v BAN, 1st Test: Left-arm pacer Jaydev Unadkat arrives in Chattogram, links up with Indian team. (Image Source: IANS)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट गुरूवार को चटगांव पहुंच गए और भारतीय टीम के साथ जुड़ गए।
उनादकट को रविवार को टेस्ट टीम के साथ जोड़ा गया था लेकिन वीजा परेशानियों के चलते वह बुधवार को दोनों देशों के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट शुरू होने के बाद ही पहुंच सके।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, जयदेव उनादकट का भारतीय टीम में फिर स्वागत है।