IND v BAN, 1st Test: Plan was to hit stump-to-stump line consistently at one area, says Siraj (Image Source: IANS)
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में ड्राइवर सीट पर पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि प्लान स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने का था।
सिराज ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी सफलता के पीछे कारण एक ही है और वह यह है कि उन्हें एक ही जगह पर स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करनी थी। सिराज ने नौ ओवर में मात्र 14 रन पर तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को नेस्तनाबूत कर दिया।
उन्होंने कहा, मेरी योजना यही थी कि गेंद को लगातार एक ही जगह डालूं क्योंकि पिच ऐसी है कि यदि आप ज्यादा कुछ करने की कोशिश करेंगे तो आप रन लुटा बैठेंगे। मैंने स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी की जिससे मुझे सफलता मिली।