India vs Australia 1st ODI, Dream 11 Team
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच वानखेड़े में होगा। भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यह मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे, वहीं मेहमान टीम को स्टीव स्मिथ लीड करेंगे।
इस मुकाबले में शुभमन गिल पर दांव खेला जा सकता है। गिल बीते समय में सबसे अच्छी फॉर्म में नज़र आए हैं। गिल ने हाल ही में 50 ओवर क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है, वहीं अहमदाबाद टेस्ट में भी गिल ने शतकीय पारी खेली थी। गिल के अलावा विराट कोहली पर दांव खेला जा सकता है। उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या, ग्लेन मैक्सवेल या स्टीव स्मिथ को चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
