India vs Australia 1st Test, Dream 11 Team
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दूसरी तरफ गन गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क चोटिल होने के कारण मुकाबला मिस करेंगे। दोनों ही टीमों में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
भारतीय कंडिशन के अनुसार भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में एक स्पिनर फ्रेंडली पिच देखने को मिल सकती है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन या रविंद्र जडेजा को कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में जडेजा ने 8 विकेट चटकाए थे। मार्नस लाबुशेन या स्टीव स्मिथ को उपकप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। यह खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रखते हैं और बॉलिंग करके भी पॉइंट्स जीता सकते हैं।
