WATCH बल्लेबाजी में फेल हुए धोनी ने अक्लमंदी से डीआर्शी शॉर्ट को किया रन आउट, कोहली भी हुए हैरान Ima (Twitter)
25 फरवरी। भले ही पहले टी-20 में धोनी ने अपनी बल्लेबाजी का कोई कमाल नहीं दिखाया लेकिन अपनी विकेटकीपिंग में बुद्धि त्तपरता से कमाल कर आर्की शॉर्ट को रन आउट किया।
हुआ ये कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे तभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब ने फाइन लेग की तरफ शॉट खेलकर दो रन लेने की कोशिश की।
एक रन पीटर हैंड्सकोंब ने आसानी से तो ले लिया लेकिन दूसरा रन लेने में पीटर हैंड्सकोंब और डी ऑर्की शॉर्ट के बीच गलतफहमी हुई जिसका फायदा धोनी ने उठाया और क्रुणाल पांड्या के सटीक थ्रो पर डी ऑर्की शॉर्ट को रन आउट कर दिया।