IND vs AUS: तीसरा वनडे मैच जानें संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और कहाँ खेला जाएगा (Image Source: Google)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कल सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। भारत ने 2-0 से इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा रखा रखा है। ऐसे में उनकी नजर तीसरा वन मैच जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन टीम का क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया आखिरी मैच जीतकर वर्ल्ड कप में कॉन्फिडेंस के साथ जाना चाहेगी।
हेड टू हेड: IND vs AUS
दोनों टीमें अब तक 148 वनडे मैचों में भिड़ चुकी हैं, जिनमें से 56 में भारत को जीत मिली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 82 एकदिवसीय मैच जीते हैं, वहीं 10 मैच रद्द कर दिए गए।भारत में वनडे मैच जीतने के मामले में दोनों टीमें बराबरी (32-32) पर हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली चार वनडे सीरीज में से तीन में हार का सामना किया है।