Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: अभ्यास मैच में कैमरून ग्रीन के शतक से आस्ट्रेलिया-ए को 39 रनों की बढ़त, भारत की मुश्किलें बढ़ी

कैमरून ग्रीन की नाबाद 114 रनों की पारी के दम पर आस्ट्रेलिया-ए ने भारत के साथ जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच में 39 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 247

IANS News
By IANS News December 07, 2020 • 14:11 PM
Image of Cricketer Cameron Green
Image of Cricketer Cameron Green (Cameron Green (Image Source: Google))
Advertisement

कैमरून ग्रीन की नाबाद 114 रनों की पारी के दम पर आस्ट्रेलिया-ए ने भारत के साथ जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच में 39 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 247 घोषित कर दी थी जवाब में आस्ट्रेलिया-ए ने दूसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं।

भारत ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 237 रनों के साथ की थी। मोहम्मद सिराज (0) के आउट होने के एक रन बाद ही भारत ने पारी घोषित कर दी। टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे 242 गेंदों पर 18 चौके और एक छक्का लगाकर 117 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Trending


अपनी पहली पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया-ए को विल पुकोवस्की (1) के रूप में पहला झटका लगा। जोए बर्न्‍स (4) भी जल्दी लौट लिए। मार्कस हैरिस (35) और कप्तान ट्रेविस हेड (18) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदल नहीं पाए।

ग्रीन ने इस बीच मैदान पर कदम रखा और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाते रहे। भारतीय गेंदबाज हालांकि दूसरे छोर से विकेट निकाल रहे थे। हैरिस और हेड के जाने के बाद निक मेडिसन (23) और टिम पेन (44) क्रमश: रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव का शिकार बने।

मिशेल नासेर ने भी 33 रनों की पारी खेली। वह रन आउट हुए।

ग्रीन 173 गेंदों का सामना कर 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।

भारत की तरफ से उमेश ने तीन, सिराज ने दो विकेट लिए। अश्विन के हिस्से भी दो विकेट आए।


Cricket Scorecard

Advertisement