क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकले ने कहा है कि विदेशी दौरों से लौटने के बाद क्वारंटाइन में जाते समय वे खिलाड़ियों की समस्याओं से अवगत हैं और खिलाड़ियों के कल्याण के लिए बोर्ड हर संभव कदम उठा रही है।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक दिन पहले ही कहा था कि अगर कोविड-19 महामारी जारी रहती है तो विदेशों का नियमित दौरा करना मुश्किल होगा। वॉर्नर ने कहा था कि बीते छह महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं क्योंकि परिवार साथ में नहीं था। उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों को कोच तथा चयनकर्ताओं के सामने अपनी बात रखने की हिम्मत दिखानी होगी।
हॉकले ने एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं व्यक्तिगत खिलाड़ियों या भविष्य दौरे पर टिप्पणी नहीं कर सकता। इस तरह का सीजन कभी नहीं रहा। हम जानते हैं कि कुछ महीनों से खिलाड़ी एक अलग वातावरण में हैं और हम टीम प्रबंधन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि खिलाड़ियों की भलाई के लिए उनकी देखभाल की जाए।"