Image of Cricketer Mohammed Siraj (Mohammed Siraj)
ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के साथ अपना करियर शुरू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि उनका प्लान प्रेशर बनाने के लिए डॉट बॉल करना था। सिराज ने मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए, जिसमें कि मार्नस लाबुशैन का भी विकेट शामिल है।
बीसीसीआई वेबसाइट पर अपलोडेड एक वीडियो में सिराज ने कहा, "लंच के बाद जब मुझे गेंदबाजी के लिए लगाया गया तब तक विकेट बल्लेबाजों को मदद करने लगी थी। ऐसे में मेरा प्लान अधिक से अधिक डॉट बॉल करना था, जिससे कि मैं बल्लेबाजों पर प्रेशर बना सकूं।"
सिराज की यह बातचीत हैदराबाद के आर श्रीधर से हुई है, जो भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं।