भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिसबंर से कैनबेरा के मैदान पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई रोमांचक टी-20 मुकाबले देखने को मिले है और इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से कंगारुओं के खिलाफ कई बड़े शॉट देखने को मिले है। आज हम एक नजर डालेंगे ऑस्ट्रालिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम को।
5) शिखर धवन- बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन शुरुआत के ओवरों में तेजी से रन बनाने में माहिर है। अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर में उन्होंने कुल 11 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने कुल 8 छक्के जमाए है।
4) महेंद्र सिंह धोनी- पूर्व भारतीय कप्तान और भारत के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 11 छक्के जमाए है।