X close
X close

नाथन लायन बने टीम इंडिया का काल, फैंस को आई ऋषभ पंत की याद

दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में नाथन लायन भारतीय बल्लेबाजों पर हावी साबित हुए और उन्होंने एक के बाद एक चार विकेट लेकर भारतीय खेमे में हड़कंप मचा दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 18, 2023 • 11:39 AM

भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में नाथन लायन ने अपनी टीम की वापसी करा दी है। दूसरे दिन के पहले सेशन में जब भारतीय टीम बिना किसी नुकसान के बल्लेबाजी के लिए उतरी तो केएल राहुल और रोहित शर्मा से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन नाथन लायन किसी और इरादे के साथ ही आए थे और उन्होंने दोनों ओपनर्स समेत कुल 4 विकेट चटकाकर भारतीय खेमे में हड़कंप मचा दिया।

लायन की घूमती गेंदों के आगे भारतीय टॉप ऑर्डर बिखर गया। वो तो भला हो विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का जिन्होंने लंच से पहले कोई और विकेट नहीं गिरने दिया वरना इस टेस्ट मैच में भारत की हालत और पतली हो सकती थी। फिलहाल लायन के साथ बाकी दो स्पिनर्स जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं उसे देखकर भारतीय फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई।

Trending


नाथन लायन ने जैसे ही चार विकेट झटके वैसे ही ट्विटर पर ऋषभ पंत ट्रेंड करने लगे। दरअसल, पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट फॉर्मैट में आमने-सामने थी तो ऋषभ पंत ने नाथन लायन की जमकर कुटाई की थी लेकिन यहां पर पंत नहीं हैं और नाथन लायन भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होते दिखे। यही कारण है कि फैंस मीम्स बनाकर पंत को याद कर रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से पंत की याद में डूबे हैं।