Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने 500 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, रोहित ने लगाया DK को गले

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक उर्फ डीके ने एकबार फिर साबित कर दिया कि कप्तान रोहित शर्मा क्यों उनपर इतना भरोसा करते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 23, 2022 • 23:20 PM
Cricket Image for Ind Vs Aus Reason Why Rohit Sharma Back Dinesh Karthik
Cricket Image for Ind Vs Aus Reason Why Rohit Sharma Back Dinesh Karthik (Dinesh Karthik (Image Source: Google))
Advertisement

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया को मिली इस जीत में रोहित शर्मा ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली वहीं नंबर 6 पर बैटिंग करने आए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) उर्फ डीके ने इस मैच में फिनिशिंग टच दिया। टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे।

दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे और डैनियल सेम्स गेंदबाजी कर रहे थे। दिनेश कार्तिक ने सैम्स की पहली गेंद पर छक्का जड़ा वहीं दूसरी गेंद पर चौका जड़कर 2 गेंद शेष रहते टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दिला दी। सैम्स ने पहली गेंद पर चालाकी करते हुए दिनेश कार्तिक के पैड पर स्लोवर बॉल करने की सोची।

Trending


दिनेश कार्तिक ने सैम्स की गेंद को पढ़ लिया और बैकवर्ड स्कवॉयर लेग की दिशा में छक्का लगा दिया। वहीं इसकी अगली गेंद पर मिड विकेट की दिशा में चौका लगाकर दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक ने 2 गेंद पर 500 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने किया क्लीन बोल्ड, फिर फिंच ने रुककर बजाई ताली

वहीं अगर मैच की बात करें तो आउटफील्ड में दिक्कत के कारण ये मैच 8 ओवर का हुआ। रोहित शर्मा ने टॉस जीता और भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 90 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए वहीं अक्षर पटेल ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।


Cricket Scorecard

Advertisement