पहला ओवर, पहली गेंद और अश्विन ने किया कुछ ऐसा, लाबुशेन को नहीं पसंद आई भारतीय स्पिनर की हरकत; देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र में बारिश के कारण सिर्फ 7.1 ओवर का खेल सम्भव हो सका। बारिश के बाद दूसरा सेशन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र में बारिश के कारण सिर्फ 7.1 ओवर का खेल सम्भव हो सका। बारिश के बाद दूसरा सेशन शुरू हुआ और जल्दी ही कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गेंद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को थमा दी। अश्विन जैसे ही अपना पहला ओवर करने आए उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर मार्नस लाबुशेन खफ़ा नजर आए।
भारतीय कप्तान रहाणे ने 14वें ओवर की जिम्मेदारी अश्विन को सौंपी और उनके सामने स्ट्राइक पर कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन थे। अश्विन ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद डालने के लिए अपना रन-अप लिया लेकिन उन्होंने गेंद नहीं डाली। अश्विन की ये हरकत देखकर लाबुशेन बिल्कुल खुश नजर नहीं आए और दोनों हाथ हवा में उठा कर अपनी निराशा जाहिर की। हालांकि इसके बाद सब कुछ सामान्य हो गया और अश्विन ने अपना ओवर पूरा किया।
Trending
ताजा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन 18 और विल पुकोवस्की 24 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। अगर भारत को इस टेस्ट में बने रहना है तो कंगारूओं को पहली पारी में जल्दी से जल्दी समेटना होगा।
A false start from Ashwin.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2021
Live #AUSvIND: https://t.co/xdDaedY10F pic.twitter.com/tbptP5VbCe
आपको बता दें कि टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर बुरी तरह से फ्लॉप रहे। मोहम्मद सिराज ने पांच के निजी योग पर वॉर्नर को स्लिप में कैच कराकर आस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया।