VIDEO : बापू नहीं अब से 'डांडिया किंग' कहना, चहल ने दिया अक्षर पटेल को नया नाम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत को जीत दिलाने में अक्षर पटेल ने भी अहम भूमिका निभाई। अक्षर ने अपने दो ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 2 बड़े विकेट लिए।
नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों के साथ ही अक्षर पटेल का भी अहम योगदान रहा। अक्षर ने अपने दो ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए और दो बड़े विकेट हासिल किए। बारिश के कारण इस मैच को 8-8 ओवरों का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 90 रन का स्कोर बनाया और लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चार गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली।
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल औऱ टिम डेविड फिसड्डी साबित हुए और अक्षर की फिरकी में फंस गए। अगर अक्षर इन दोनों को आउट ना करते तो शायद भारत को एक बड़े लक्ष्य का पीछा करना पड़ता। वहीं, मैच के बाद अक्षर पटेल ने चहल टीवी पर अपने दिल की बातें रखी। इस दौरान भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अक्षर पटेल के साथ काफी मस्ती भी की और तभी उन्हें एक नया नाम दे दिया।
Trending
चहल ने अक्षर को बापू के अलावा ‘डांडिया किंग’ का नाम भी दे दिया। चहल ने कहा, ‘हमने उन्हें डांडिया किंग का निकनेम दिया है। डांडिया गुजरात में काफी प्रसिद्ध है। डांडिया के रूप में वो जिस तरह से विकेट ले रहे हैं, उसकी स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी काफी अच्छी रही है। उम्मीद है कि हैदराबाद में भी ऐसा ही चलता रहेगा और हम सीरीज जीतेंगे।”
Also Read: Live Cricket Scorecard
वहीं, इस सीरीज की बात करें तो अब कारवां आखिरी मैच तक पहुंच चुका है और ये आखिरी मुकाबला हैदराबाद में 25 सितंबर को खेला जाना है। ऐसे में जो भी टीम मैच जीतेगी सीरीज उसकी हो जाएगी। भारत के लिए पॉज़ीटिव्स की बात करें तो जसप्रीत बुमराह दूसरे टी20 से टीम में वापसी कर चुके हैं और वो अच्छी लय में भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के सामने बुमराह से पार पाने की चुनौती होगी।