Cricket Image for IND vs BAN 2nd ODI: भारत बनाम बांग्लादेश, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (IND vs BAN 2nd ODI)
मेजबानों ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। अब दूसरे मैच में भारतीय टीम की निगाहें मजबूत वापसी करने पर होगी, वहीं बांग्लादेश ब्लू आर्मी को एक ओर झटका देकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।
IND vs BAN 2nd ODI: Match Preview
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल हुआ है। पहले मैच में रोहित शर्मा (27), शिखर धवन (07), विराट कोहली (09), और श्रेयस अय्यर (24) सस्ते में आउट हुए। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ पिच पर टिक नहीं सका। भारत महज़ 41.2 ओवर में 186 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। बता दें कि इस मैच में केएल राहुल विकेटकीपर बैटर के तौर पर टीम का हिस्सा बने थे, वहीं ऋषभ पंत अनफिट होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इंडियन बल्लेबाज़ों को दूसरे मैच में मजबूत वापसी करनी होगी।
