IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने एकबार फिर निराश किया और पाटा विकेट पर 54 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए। 19वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल को खालिद अहमद ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था।
खालिद अहमद की गेंद को खेलते वक्त केएल राहुल चॉप ऑन हो गए थे। जिस तरह से केएल राहुल आउट हुए उसने उन्हें भी हदपार निराशा में झोंक दिया। आउट होने के बाद उग्र केएल राहुल ने गुस्से में अपने बल्ले को अपने दस्ताने से मुक्का मारा और पवेलियन की ओर चल पड़े। खालिद अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी की थी।
केएल राहुल को अक्सर ऑफ साइड पर गेंद को स्क्वायर गाइड करने के लिए सिर्फ बल्ले को बाहर लटकाते हुए देखा गया है। बांग्लादेश ने केएल राहुल को आउट करने के लिए स्लिप हटाई, विकेट टू विकेट गेंदबाजी की और राहुल का शिकार कर लिया। बता दें कि चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
— Bleh (@rishabh2209420) December 14, 2022